Thursday, November 13, 2025

स्वाति मालीवाल केस में पुलिस ने लिया एक्शन, दिल्ली सीएम के पीए को किया गिरफ्तार

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।

स्वाति मालीवाल की हुई थी मेडिकल जांच

फिर दर्ज होने के बाद एम्स में स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट में यह बताया गया कि स्वाति मालीवाल के बाएं और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान हैं। स्वाति ने सिर दर्द और गर्दन अकड़न की भी शिकायत की है। स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर गंभीर रोक लगाया है। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह सीएम अरविंद केजरीवाल की आवाज पर पहुंची तो उनके साथ विभव कुमार ने बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट की।

आरोपों पर क्या बोले विभव कुमार

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर विभव कुमार का कहना है कि, उन्हें मीडिया के जरिए फिर की जानकारी मिली है। दीपक कुमार ने भी ईमेल के जरिए पुलिस से शिकायत की है। विभव ने अपील की है कि उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस संज्ञान ले। विभव का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

Read More-श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले 8 लोग, कई झुलसे

Hot this week

Exit mobile version