Rahul Gandhi Birthday: आज 19 जून को लोकसभा सदस्य राहुल गांधी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज राहुल गांधी अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राहुल गांधी को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा “लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”
Birthday greetings to the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Shri Rahul Gandhi. May he be blessed with a long and healthy life.@RahulGandhi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2025
सचिन पायलट ने भी किया बर्थडे विश
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें सचिन पायलट ने लिखा “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक न्याय के प्रति आपकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता ने राजनीतिक विमर्श को नई दिशा प्रदान की है।
आज @RahulGandhi जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में NSUI द्वारा “फुले” फिल्म के विशेष शो में शामिल हुआ।
महात्मा ज्योतिबा फुले जी और सावित्री बाई फुले जी ने आजीवन सामाजिक भेदभाव के खिलाफ बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। @kcvenugopalmp… pic.twitter.com/4c654bY9bi
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 19, 2025
Read More-एक्स हस्बैंड को अंतिम विदाई देने निकली करिश्मा कपूर, बच्चों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई एक्ट्रेस