UP assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बिजली को लेकर मंत्री एके शर्मा पर निशाना साधा था। जिस पर आप बिजली मंत्री है के शर्मा ने सपा विधायक को करारा जवाब दिया है। एके शर्मा ने विधानसभा में सपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच मंथरा वाला काम ना करें। बिजली मंत्री एके शर्मा की इस बात को सुनकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हस पड़े।
एके शर्मा की बात सुन हंस पड़े सीएम योगी
गाजीपुर की जमनिया सीट से सपा विधायक ओमप्रकाश के बयान पर पलटवार करते हुए बिजली मंत्री एक के शर्मा ने कहा कि,”ओमप्रकाश जी कहते हैं कि वो पीते नहीं है लेकिन मुझे मालूम है कि वह नशे में रहते हैं क्योंकि गाजीपुर में नशे का एक और इंतजाम है वहां एक प्राकृतिक उत्पाद मिलता है उसके चलते ही वो नशे में रहते हैं…उनको यह मालूम नहीं है कि मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में हूं, माननीय मुख्यमंत्री इसके साक्षी हैं। यह मंथरा वाला काम हमारे और मुख्यमंत्री के बीच ना किया जाए क्योंकि हम जो भी काम करते हैं वह माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर करते हैं। उनके मार्गदर्शन में करते हैं। मैं जो भी कहूंगा या कहूंगा उसमें अक्षरस जब तक मुख्यमंत्री का आदेश और निर्देश नहीं होगा वह मेरे मुंह से नहीं निकलेगा। आप इस बात की तसल्ली करें।” एके शर्मा की बात सुनकर पास में बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ हंस पड़े।
क्या बोले थे सपा विधायक
सपा विधायक ओमप्रकाश ने बिजली को लेकर मंत्री एके शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि,’यह तो ऊपर वाले हैं, जनता से चुनाव लड़कर आएंगे तो पता चलेगा। मुख्यमंत्री से बात करिए और कुछ अच्छा काम करिए। हम समझ रहे हैं कि आपकी वकालत कहीं और से है।
Read More-‘योगी जी आप ऐसे ही CM बने रहे…’, सुनील पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद