Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा काटा हुआ है। हर कोई सरकार को निशाने पर ले रहा है। सोमवार को भी विपक्षी सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग की है। संसद में हंगामा करने की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। सांसदों को सस्पेंड करने पर विपक्षी नेता काफी भड़क गए हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही इस फैसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
केंद्र सरकार पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहां है कि,”सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। मोदी सरकार को निरंकुश बताते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है। विपक्षी -रहित संसद के साथ मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानून का कुशल सकती है किसी भी असहमति को बिना किसी बहस को कुचल सकती है।”
13 सांसदों को पहले किया जा चुका है निलंबित
आपको बता दें 13 विपक्षी सांसदों को पहले ही पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है। दरअसल आपको बता दे अधीर रंजन चौधरी ने सदन में कहा था कि,’जबान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह टीवी पर दे रहे हैं वह सदन में दे आकर । देश और हमें आकर बताएं कि सरकार आगे सदन की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाएगी।’ आपको बता दे 13 दिसंबर को संसद में दो युवक घुस गए थे।
Read More-अध्यक्ष पद से हटाए गए कमलनाथ सिंह, MP में हार के बाद कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला