Delhi Assembly Election: आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव में चौकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक से बढ़कर एक धुरंधरों को हार का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हार मिली है। हालांकि दिल्ली सीएम आतिशी को जीत मिली है ।
केजरीवाल को मिली हार
एक तरफ ‘आप’ करारी हार की तरफ बढ़ रही है। दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को 10वीं राउंड तक कुल 20190 वोट मिले। वहीं प्रवेश वर्मा को 22034 मत प्राप्त हुए. इस तरह प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 1844 वोटों से पीछे थे। इसके अलावा संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले थे। शुरुआती रुझानों से ही अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे।
आतिशी को मिली जीत
अरविंद केजरीवाल ही नही दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, ग्रेटर कैलाश से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं।
Read More-दिल्ली में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, मनोज तिवारी बोले-‘जनता जवाब दे रही है’