Mahbooba Mufti: दिल्ली में शुक्रवार को INDIA गठबंधन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें देशभर के करीब 25 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। यह बैठक राजनीतिक रणनीति, सीट बंटवारे और आने वाले चुनावों में साझा अभियान को लेकर थी। बैठक के बाद राहुल गांधी ने एक अनौपचारिक डिनर पार्टी रखी, जिसमें तमाम प्रमुख चेहरों के साथ पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शरीक हुईं।
गांधी परिवार से मुलाकात का असर? बदल गई महबूबा की भाषा
राहुल और सोनिया गांधी से मिली मुलाकात को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा, “सिर्फ कुछ पल की बातचीत में जिस शालीनता और आत्मीयता का अनुभव हुआ, वह बहुत कम देखने को मिलता है।” उन्होंने कहा कि गांधी परिवार में सत्ता का घमंड नहीं दिखा, बल्कि एक सादगी और संवाद की गहराई महसूस हुई। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मानवीय संबंधों को प्राथमिकता देना कांग्रेस नेतृत्व की परिपक्वता को दर्शाता है।
It was truly heartwarming to meet Sonia ji & Rahul ji after a long time. In their warm smiles, you momentarily forget your own troubles because you’re reminded of strength, grace, and quiet resilience. Smiling through adversity has perhaps always been one of the most enduring… pic.twitter.com/MMW2Jmmfhc
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 8, 2025
महबूबा ने दिए गठबंधन को मजबूती देने के संकेत
महबूबा मुफ्ती ने यह भी संकेत दिए कि वह INDIA गठबंधन के साथ अपने संबंध और मजबूत करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि देश को इस समय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाली शक्तियों की ज़रूरत है और कांग्रेस का रवैया उसमें अहम भूमिका निभा सकता है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो’ विज़न की भी सराहना की और भविष्य में एकजुट विपक्ष की ज़रूरत को दोहराया।