UP Politics News: गृहमंत्री अमित शाह ने अभी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपना मित्र कहकर संबोधित किया। केशव प्रसाद मौर्य ने अमित शाह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा कि यह गृहमंत्री शाह का बड़प्पन में लेकिन वह उन्हें गुरु मानते हैं।
अमित शाह को लेकर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य
गृह मंत्री अमित शाह को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि,’ यह अमित शाह जी का बड़प्पन है कि उन्होंने मुझे मित्र कहा वह मेरे लिए गुरु की तरह है जिनके मार्गदर्शन में मैंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने मुझे राजनीति के गुरु सिखाएं और उनका स्नेह मुझे हमेशा मिला।
डिप्टी सीएम ने अमित शाह को बताया राजनीति का चाणक्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अमित शाह को वर्तमान राजनीति का चाणक्य करार देते हुए कहा कि,”उनके मार्गदर्शन में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। विश्व हिंदू परिषद में संगठन मंत्री के रूप में उनके पास संघर्ष और संगठन का अनुभव था, लेकिन राजनीति में बड़े स्तर पर काम करने का तरीका उन्हें शाह से ही सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि मैं उनके मार्गदर्शन में काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि वह अमित शाह के साथ रिश्ते को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा कि जिसे हमने कुछ भी सीखा है उन्हें गुरु कहते हैं। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से लेकर राजनीति के क्षेत्र में मुझे पाठ पढ़ने वाले अमित शाह जी मेरे लिए गुरु हैं।
Read More-दिल्ली में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत