Delhi News: 21 जून से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग करने के लिए अनशन पर बैठी हैं। इसी बीच उन्होंने आज शनिवार को बीजेपी पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग उन पर हमला करने के लिए आए थे लेकिन हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है अपना अनशन जारी रखेंगे।
आतिशी ने शेयर किया वीडियो
दिल्ली के जल मंत्री हाथी ने आज शनिवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,”दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। 28 लाख लोगों को दिल्ली में पानी नहीं मिल रहा है। 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हू।आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने और मुझपर हमला करने के लिए आए। लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहता हूं कि मैं गांधी जी के सिखाए गए सत्याग्रह के रास्ते पर चल रही हूं। गांधी जी के सिखाए गए अनशन के रास्ते पर चल रहा हूं। मैं ऐसी चीजों पर डरने वाली नहीं हूं और सत्याग्रह रोकने वाली नहीं हूं। जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिलेगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा।”
VIDEO | “Today, some people came at the place of my ‘anshan’ to protest, disturb and attack me. I want to tell this to the Bharatiya Janata Party (BJP) that I am walking on the path of ‘satyagrah’ taught by Gandhiji. I am not going to be afraid of such things. I won’t stop my… pic.twitter.com/Hr9ULAO1ad
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
अनशन पर क्या बोली बीजेपी
वही दिल्ली में चल रहे अनशन पर बीजेपी के प्रेसिडेंट वीरेंद्र सचदेवा ने अपना बयान देते हुए कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली को नया मॉडल दिया है ‘अनशन मॉडल’ जल की चोरी और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अब अनशन का दिखावा किया जा रहा है। जिसमें अनशन करने वाले अपने हिसाब से जीवन जीते हैं और फोटो खिंचवाने के के समय सत्याग्रही बन जाते हैं। आम आदमी पार्टी का पूरा सरकारी तंत्र जेल में बेल के खेल में लगा है।’
Read More-ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी के वक्त सुरीली आवाज में भजन गाती रही महिला, इमोशनल कर देगा वीडियो