UP News: सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले महिलाओं को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। दिवाली से महिलाओं की खुशी अब चार गुना ज्यादा हो गई है। शनिवार 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ औरैया पहुंचे थे जहां पर उन्होंने एक बहुत बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए महिला पेंशन की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने जनपद को 688 करोड़ की 145 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया के तिरंगा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आधी आबादी को सम्मान दिए बिना विकास की योजनाओं का मूल अधूरा है। जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले आमजन को विकास कार्यों से वंचित रखते थे। हमने जाती परिवार क्षेत्र और भाषा के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का पाप नहीं किया। विजयदशमी के दौरान शांतिपूर्वक सभी कार्यक्रम हुए 2017 से पहले पर्व त्योहार पर आशंका के बादल छाए रहते थे इस साल की दीपावली काफी शुभ होगी। दीपोत्सव का कार्यक्रम तब तक चलना चाहिए जब तक भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान ना हो जाए।
महिला पेंशन में होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आश्र्वत करते हुए कहा-पेंशन की 1000 की रकम आने वाले समय में बढ़ा दी जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को लाभ मिल रहा है बेटी के जन्म लेने से स्नातक की पढ़ाई पर सरकार 15 हजार दे रही है। अब नए सत्र से धनराज को बढ़ाकर 25 हजार करने का निर्णय लिया जा चुका है।
Read More-दिल्ली मेट्रो में सीनियर सिटीजन के साथ हाथापाई करने लगा लड़का, फिर हुआ ऐसा हाल, देखें वीडियो