Home राजनीति क्या जनसुनवाई के बहाने थी साजिश? दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला,...

क्या जनसुनवाई के बहाने थी साजिश? दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी हिरासत में

जनसुनवाई में आई एक आम शिकायत अचानक बना हिंसक हमला, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।

Delhi News

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उस वक्त हमला हुआ जब वे जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। घटना सीएम कार्यालय परिसर में हुई जहां गुजरात निवासी राजेश सकरिया नामक व्यक्ति ने अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने सीएम को पहले एक कागज सौंपने का नाटक किया और फिर उन पर झपट पड़ा। हमले में रेखा गुप्ता के सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। उनके स्वास्थ्य को लेकर अब तक की जानकारी के अनुसार स्थिति स्थिर है।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया

पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से स्थिर दिख रहा है, लेकिन उसके इरादों को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। दिल्ली के गृहमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि “यह सिर्फ हमला नहीं, मुख्यमंत्री की छवि और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा प्रहार है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने सीएम को “जानबूझकर लंबे समय तक ज़मीन पर गिराकर रखा”, जिससे प्रतीत होता है कि हमला सुनियोजित था। फिलहाल आरोपी से उसके दिल्ली आने और मुख्यमंत्री तक पहुंचने की योजना के बारे में विस्तार से पूछताछ हो रही है।

क्या सुरक्षा में चूक थी या कुछ और?

इस हमले ने एक बार फिर से नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएम रेखा गुप्ता, जो अक्सर बिना अतिरिक्त सुरक्षा घेरे के जनता से सीधे संवाद करती हैं, उनकी इस शैली को जनता की सराहना तो मिलती है, लेकिन इससे सुरक्षा को खतरा भी बढ़ता है। विपक्ष ने भी सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि रेखा गुप्ता जल्द ही स्वस्थ होकर पुनः अपने कर्तव्यों पर लौटेंगी। घटना को लेकर राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Read More-मंदिर पर ट्रस्ट का ताला?… रामभद्राचार्य का बड़ा सवाल, ‘जब मस्जिद-चर्च में नहीं तो बांके बिहारी में क्यों?’

Exit mobile version