UP News: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद के बाद लखनऊ में आयोजित होने वाले एक कॉमेडियन शो पर रोक लगा सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लखनऊ में आयोजित होने वाले एक कॉमेडियन शो पर रोक लगाने की मांग की है अपर्णा यादव ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने डीजीपी को पत्र भी लिखा है।
अपर्णा यादव ने डीजीपी को लिखा पत्र
अपर्णा यादव ने कहा कि अनुभव बस्सी के शो में भी अक्सर अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि अनुभव सिंह बस्सी के शो में अक्सर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं। इस तरह के अश्लील और अभद्र शो पर रोक लगनी चाहिए। वह इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगी।
‘हंसने के नाम पर बस्सी माताओं और बहनों को गालियां देते हैं’
अपर्णा यादव ने आगे कहा कि, ‘अनुभव सिंह बस्सी यूट्यूब पर लोगों को हंसाने के नाम पर माताओं और बहनों को गालियां देते हैं, इससे देश के लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है। उनके यूट्यूब पर कई वीडियो में इस तरह की बातें की गई है। भारतीय न्याय संगीता की धारा 294 में अश्लीलता को लेकर अपराध का वर्गीकरण किया गया है जिसमें सेंक्शन घ में किसी भी कारोबार में अश्लीलता को अपराध माना गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी के भी कई कार्यक्रम होते हैं जो प्रदेश के विकास को गति देने वाले होते हैं ऐसी जगह पर यह कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।’
READ MORE-जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से फिर भेजा लव लेटर, गिफ्ट किया प्राइवेट जेट