Home राजनीति रामभद्राचार्य के बयान पर अबू आजमी का पलटवार, बोले– ज़ुबान संभालकर बोलें

रामभद्राचार्य के बयान पर अबू आजमी का पलटवार, बोले– ज़ुबान संभालकर बोलें

सपा विधायक अबू आजमी ने रामभद्राचार्य के 'मिनी पाकिस्तान' बयान की निंदा की, कहा– नफरत फैलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई।

Abu Azmi

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के इस बयान को आपत्तिजनक और भड़काऊ करार देते हुए कहा कि ऐसे वक्तव्यों से समाज में नफरत फैलती है। अबू आजमी ने कहा कि भारत में मुसलमानों की देशभक्ति पर शक करना गलत है और इस तरह की बातें जिम्मेदार लोगों को शोभा नहीं देतीं।

“जुबान संभालकर बोलें” – अबू आजमी का संदेश

अबू आजमी ने कहा, “मैं रामभद्राचार्य जी से कहना चाहता हूं कि ज़रा जुबान संभालकर बात कीजिए। जब भी देश को ज़रूरत पड़ी है, मुसलमानों ने हमेशा आगे बढ़कर मदद की है। पंजाब में आई बाढ़ के समय भी मदरसों ने लोगों के लिए अपने दरवाज़े खोले हैं और आर्थिक मदद दी जा रही है। हम मजहब नहीं, इंसानियत के लिए काम करते हैं।”

सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

सपा विधायक ने आगे कहा कि जो भी धर्मगुरु या पुजारी नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं, उन पर सख्त प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश में सभी धर्मों को बराबर सम्मान मिला है और जो लोग इसे तोड़ने की कोशिश करते हैं, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि समाज को जोड़ने वाली बातों को बढ़ावा दिया जाए।

Read more-ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार मारा गया, जैश कमांडर का बड़ा बयान

Exit mobile version