Abu Azmi on Pandharpur Palki Statement: महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने पंढरपुर वारी पालकी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने अबू आजमी के बयान की काफी आलोचना की है। अबू आजमी के इस बयान पर सियासत भी चढ़ गई है जिसके बाद अबू आजमी ने अपने दिए गए बयान को वापस लिया और माफी भी मांगी है।
अबू आजमी ने मांगी माफी
सपा विधायक अबू आजमी ने पंढरपुर वारी पालकी को लेकर जो बयान दिया है उसको लेकर माफी मांगी उन्होंने कहा कि,’सोलापुर में मेरे द्वारा की गई एक टिप्पणी को लेकर जो गलतफहमियां फैली है मैं उन्हें स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़ कर और दुर्भावना पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया। अगर इससे वारकरी संप्रदाय की धार्मिक भावना आहत हुई हो तो मैं अपने शब्द पूरी तरह से वापस लेता हूं और क्षमा चाहता हूं मेरी मनसा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मैं एक समर्पित समाजवादी हूं और हमेशा से हर धर्म, संस्कृति, सूफी संतों तथा उनकी परंपराओं का आदर करता आया हूं।’
मेरी मांग किसी भी रूप में अनुचित नहीं थी-सपा विधायक
सपा विधायक ने आगे कहा कि,”मैं वारी परंपरा का पालन कर रहे सभी वारकरी भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता और उनके प्रति अपनी सम्मान भावना प्रकट करता हूं। यह परंपरा महाराष्ट्र की सर्वधर्मीय, समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का गौरवपूर्ण हिस्सा है, जिसका मैं व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूं। मेरे द्वारा वारी पालखी का उल्लेख केवल मुस्लिम समाज के साथ हो रहे भेदभाव और उनके अधिकारों के संदर्भ में किया गया था। यह किसी प्रकार की तुलना नहीं थी और मेरी नीयत और मेरी मांग किसी भी रूप में अनुचित नहीं थी।”
Read More-‘स्कूल जाना चाहती हूं…’ जनता दर्शन में नन्ही बच्ची की फरियाद सुनकर मुस्कुरा उठे सीएम योगी