चुनाव के बाद पद से हटा दिए जाएंगे ओमप्रकाश राजभर? सपा के दावों पर कैबिनेट मंत्री ने किया खुलासा

सपा अध्यक्ष को धरातल की जानकारी तो है वह एक तक नहीं बता पाएंगे की घोसी में कौन-कौन सी जातियां हैं वह यादव, मुस्लिम और भूमिहार के अलावा किसी के बारे में नहीं बता पाएंगे।

144
Om Prakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar: कैबिनेट मंत्री पद से हटाए जाने के दावे पर ओमप्रकाश राजभर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से जब सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव राहुल गांधी जानते हैं कि चुनाव के बाद वह यहां नहीं रहेंगे दोनों ही विदेश जाने वाले हैं। जनता को लूटकर सब मजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा सपा अध्यक्ष को धरातल की जानकारी तो है वह एक तक नहीं बता पाएंगे की घोसी में कौन-कौन सी जातियां हैं वह यादव, मुस्लिम और भूमिहार के अलावा किसी के बारे में नहीं बता पाएंगे।

विपक्षियों पर ओमप्रकाश राजभर ने किया पलटवार

ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें गलत बताया और कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी जानते हैं कि चुनाव के बाद वह दोनों यहां नहीं रहेंगे। दोनों ही विदेश जाने वाले हैं ये वो है जो अपने बारे में सोचते हैं। वहीं दूसरे के लिए कहते हैं चला जाएगा इटली और एक चला जाएगा दूसरी जगह। आपको बता दे अप की घोसी लोकसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से राजीव राय को टिकट दिया गया है। इस सीट पर कल 1 जून को वोटिंग होनी है।

घोसी सीट जितना ओमप्रकाश राजभर के लिए बहुत जरूरी

ओमप्रकाश राजभर के लिए घोसी सीट जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे पहले घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी पूरी ताकत लगाने के बाद भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे दारा सिंह चौहान हार गए थे। ओमप्रकाश राजभर के लिए इस सीट को बचाना नाक का सवाल है, अगर किसी वजह से उनके बेटे हार जाते हैं तो गठबंधन में उनकी भूमिका पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

Read More-चुनावी नतीजे से पहले भगवा चोला पहन 48 घंटे के लिए ध्यान में लीन हुए PM मोदी, सामने आई तस्वीरें