Home राजनीति उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्यों खा गई मात? पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह...

उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्यों खा गई मात? पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने किया खुलासा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और केसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कम सिम मिलने के पीछे की वजह बताई है।

Brij Bhushan Sharan Singh

UP Politics News: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को काफी तगड़ी तक कर दी है। हालांकि सरकार एनडीए की ही बनी है। मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को हरा दिया है। उत्तर प्रदेश में 80 सीटों का दावा करने वाली बीजेपी को 36 सीटें मिली हैं। अब इसी बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और केसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कम सिम मिलने के पीछे की वजह बताई है।

उत्तर प्रदेश में कम सीटें मिलने पर क्या बोले बृजभूषण

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा को उत्तर प्रदेश में कम सीटें मिलने पर कहा कि,’इसके तमाम कारण है लेकिन मुझे यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि मैं उसकी समीक्षा कर सकूं, संगठन का समीक्षा करने को अधिकार है, प्रदेश नेतृत्व को समीक्षा करने का अधिकार है। हर आदमी का अलग-अलग दृष्टिकोण है, अलग-अलग सोच है हर आदमी की, अलग-अलग दृष्टिकोण से इस चुनाव को ले रहा है। वहीं उन्होंने कहा एनडीए चुनाव के पहले का गठबंधन है और कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। पूर्ण बहुमत के सरकार बनेगी और 5 साल कार्यकाल पूरा करेगी और देश के लिए भी यही अच्छा है।’

बेटे ने लोकसभा चुनाव में दर्ज की जीत

आपको बता दे इस बार बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को टिकट न देकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया था। केसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने जीत भी दर्ज की है। कैसरगंज सीट पर करण भूषण सिंह को टोटल 571263 वोट मिले। वहीं सपा प्रत्याशी भगत राम को 422420 वोट मिले थे।

READ MORE-राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री किया नियुक्त, इस दिन शपथ ग्रहण करेंगे देश के PM

Exit mobile version