Home राजनीति कुमार विश्वास के ‘तैमूर’ वाले बयान पर शुरू हुई सियासत, भड़की सपा...

कुमार विश्वास के ‘तैमूर’ वाले बयान पर शुरू हुई सियासत, भड़की सपा तो सपोर्ट में आए योगी के मंत्री

योगी सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। दयाशंकर ने कुमार विश्वास के बयान का बचाव किया है।

Kumar Vishwas Statement

Kumar Vishwas Statement: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अभी हाल ही में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सैफ अली खान के बेटे तैमूर को लेकर जो बयान दिया है उस पर सियासत गरमा गई है। सपा ने कुमार विश्वास के इस बयान पर नाराजगी जताई तो वही योगी सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। दयाशंकर ने कुमार विश्वास के बयान का बचाव किया है।

कुमार विश्वास के बयान पर गरमाई सियासत

सपा नेता ने उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहां की कुमार विश्वास अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं जो शोभा नहीं देता। उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान को घटिया बताया और कहा जिन फिल्मी सितारों का राजनीति से लेना-देना नहीं है उनके बच्चों को घसीट रहे हैं। वही योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुमार विश्वास का बचाव करते हुए कहा कि,”तैमूर लंग आक्रमणकारी था। हजारों और लाखों को मारने वाला था। देश को लूटने वाला था। ऐसा नाम अपने बच्चों का रखना शोभा नहीं देता कुमार विश्वास ने यही तो कहा है।”

कुमार विश्वास ने दिया था ये बयान

कुमार विश्वास ने सैफ अली खान के बेटे तैमूर का नाम लिए बिना एक बयान दिया जिसमें कहा, ‘मुझे पता है कि यहां रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं लेकिन मैं बता दूं कि अब माया नगरी में बैठने वाले लोगों को समझाना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। अब यह नहीं चलेगा पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हीरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलादे होगी तो उसका नाम तुम आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे। जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान आकर हमारी मां बहनों का रेप किया। आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वही लफंगा मिला। अब इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे ये नया भारत है।’

Read More-दिल्ली की CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस की ये वरिष्ठ नेता, कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार

Exit mobile version